हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अटेली मंडी बस अड्डे पर पार्किंग और दुकानों के छूटेंगे ठेके

25 मार्च 2021 को अटेली मंडी बस अड्डे पर पार्किंग और दुकानों के लिए पहली बोली लगेगी. 2 अप्रैल 2021 को दूसरी एवं 20 अप्रैल 2021 को आखिरी बोली लगेगी.

Bus Station
Bus Station

By

Published : Mar 16, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:44 PM IST

महेंद्रगढ़: अटेली मंडी बस अड्डे पर पार्किंग और दुकानों के लिए ठेके छूटेंगे. यात्रियों को बस अड्डे से बाहर ना जाना पड़े. इसलिए बस अड्डे के अंदर ही चाय की दुकान व कन्फेक्शनरी के लिए ठेके छूटेंगे.

ये भी पढ़े- सिरसा: किसान नेता बोले, कोरोना वैक्सीन की आड़ लेकर अब बीजेपी नेता कर रहें हैं कार्यक्रम

फिलहाल अटेली बस अड्डे के अंदर कोई दुकान नहीं है जिसके चलते यात्रियों को परेशानी होती है, कोई भी सामान लेने के लिए बस अड्डे से बाहर जाना पड़ता है. 24 मार्च 2021 से पहले कोई भी व्यक्ति नारनौल हरियाणा परिवहन दफ्तर से फॉर्म लेकर भर सकता है, आवेदन के लिए 25000 रुपए की सिक्योरिटी फीस निर्धारित की हुई है.

अटेली मंडी बस अड्डे पर पार्किंग और दुकानों के छूटेंगे ठेके

ये भी पढ़े- रंजीत मर्डर मामले में बचाव पक्ष के वकील नहीं हुए कोर्ट में पेश, 24 मार्च को होगी अगली सुनवाई

25 मार्च 2021 को पहली बोली लगेगी, 2 अप्रैल 2021 को दूसरी एवं 20 अप्रैल 2021 को आखरी बोली लगेगी. 90000 से बोली शुरू होगी और जो व्यक्ति अधिक राशि देगा उसे दुकानों एवं पार्किंग के ठेके मिल जाएंगे. यह 1 साल के लिए मान्य रहेंगे.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details