महेन्द्रगढ़:अटेली में मुख्यमंत्री मनोहरलाल विजय संकल्प सभा में पहुंचे. सभा में सीएम के निशाने पर कांग्रेस रही. उन्होंने कहा कि 23 मई, कांग्रेस गई. प्रदेश की 10 की दस सीटें भाजपा की झोली में आएंगी.
मंच से सीएम ने भिवानी महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर के पक्ष में मतदान की अपील की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो रणछोड़ दास है. उनको दिल्ली का मौका मिलना नहीं है इसलिए अपने आप ही इस तरह की बात कह रहे हैं.
सीएम ने कहा कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आएगी. बारदाना का प्रबंध किया जा रहा है. किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. इस बार संभावना से अधिक सरसों हुई है. साढे चार लाख मीट्रिक टन सरसों खरीद की जा चुकी है. शेष बची सरसों को जल्द ही खरीदा जाएगा.
सभा में शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर, डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, सांसद चौ. धर्मवीर, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह, नारनौल के विधायक ओमप्रकाश, बिक्रम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग सभा में उपस्थित रहे.