हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

INLD से गठबंधन पर बोले CM खट्टर, कहा- बीजेपी अकेले लड़ेगी चुनाव - cm

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी प्रचार के लिए नारनौल पहुंचे जहां उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी बात की और गठबंधन पर लगाए जा रहे कयासों को शांत कर दिया.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 8, 2019, 10:09 PM IST

महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सोमवार को नारनौल में रोड शो किया और कोसली में पन्नी प्रमुखों के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया और जमकर प्रचार किया.

मुख्यमंत्री ने नारनौल रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत की और कहा आज का मेरा जनसंपर्क अभियान का दौरा है. जिसमे मैं अभी कोसली में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होकर आया हूं.

जल्द होगी हिसार और रोहतक में उम्मीदवारों की घोषणा

नहीं होगा कोई गठबंधन- मुख्यमंत्री
अजय चौटाला से उनकी मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो केवल औपचारिक मुलाकात थी. वे भी हरियाणा भवन में ठहरे हुए थे और मैं भी वही था इसलिए चाय पर हमारी मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की बीजेपी का किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. बीजेपी जल्द ही बची हुई दो सीटों पर भी प्रत्याशी की घोषणा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details