महेन्द्रगढ़:आसमान पर छाए बादल महेन्द्रगढ़ के लोगों के लिए राहत लेकर आए हैं. नारनौल में शनिवार रात से ही रुक-रुककर हो रही बरसात ने मौसम को एक बार फिर से खुशगवार बना दिया है.
जब गर्मी अपने पूरे चरम पर थी, तब शाम को ही बादलों का आना जाना लगा रहा, फिर मौसम ने अचानक से करवट ली और तेज़ हवा के साथ 15 से 20 मिनट तक तेज बारिश हुई. इसके बाद रात को करीब 12 बजे फिर से बरसात शरू हुई, जो सुबह लगभग 8 बजे तक रुक-रुक कर चलती रही.
सुहाना मौसम से तापमान में गिरावट नारनौल में रात से ही रुक रुक कर हो रही बरसात ने मौसम को एक बार फिर से खुशगवार बना दिया है. तापमान में कमी होने से, जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. यह बरसात बाजरा, ग्वार व कपास जैसी फसलों के लिए अच्छी साबित होगी.
बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को जहां जिले का अधिकतम तापमान 46 डिग्री और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री था. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 31 डिग्री रहने की संभावना है.