महेंद्रगढ़ : बीतीरात गश्त के दौरान सीआईए नेअवैध शराब की 31 पेटी जब्त की. पुलिस ने नारनौल से आरोपी मनप्रीत मोहल्ला गुरु नानक पुरा को भी हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में पुलिस ने सिटी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीआईए टीम ने गश्त दौरान ने 31 पेटी अवैध शराब की पेटियां की बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार - CIA team
बीती रात गश्त के दौरान सीआईए ने अवैध शराब की 31 पेटी जब्त की. पुलिस ने नारनौल से आरोपी मनप्रीत मोहल्ला गुरु नानक पुरा को भी हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में पुलिस ने सिटी थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान चंद्रमोहन ने जिले का कार्यभार सम्भालते ही अपने आदेश मेंअवैध शराब व नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर पूरी तरह नकेल कसने के आदेश दिए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए बीती रात सीआईए नारनौल को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ कीओर से एक वैगनार गाड़ी अवैध शराब से भर कर आ रही हैं.
सूचना मिलते ही सीआईए ने गाड़ी को तुरन्त रुकवाकर चैक किया, जिसमें 31 पेटीदेशी व अंग्रेजी अवैध शराब भरी हुई थी. अवैध शराब को जब्त करने के बाद आरोपी मनजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. इस मामले में आज दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है.