महेंद्रगढ़: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से इनेलो ने पूर्व सैनिक बलवान सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद बलवान सिंह नारनौल पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मुझे टिकट देकर इनेलो ने बढ़ाया सैनिकों का मान- बलवान सिंह - balwaan singh
इनेलो उम्मीदवार बलवान सिंह ने टिकट मिलने पर इनेलो का धन्यवाद किया. बलवान सिंह ने कहा कि उन्हें टिकट देकर इनेलो ने सैनिकों का मान बढ़ाया है.
'मुझे टिकट देकर बढ़ाया सैनिकों का मान'
मीडिया से बात करते हुए बलवान सिंह ने कहा कि वो एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं . उनके जैसे पूर्व सैनिक को टिकट देकर इनेलो ने देशभर के सैनिकों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ इनेलो ही ऐसी पार्टी है जो सही मायने में सैनिकों का सम्मान करती है.
बलवान सिंह ने कहा कि देश में अर्धसैनिक बलों को ना ही शहीद का दर्जा मिलता है और ना ही पेंशन मिलती है. अगर वो सांसद बने तो उनकी प्राथमिकता अर्धसैनिक बल और दूसरे सैनिक होंगे.