महेंद्रगढ़: नारनौल सदर थाना क्षेत्र के मांदी गांव के रहने वाले एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर उसी के गांव के दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस ने भी अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार मांदी गांव निवासी भालेंद्र यादव एक न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार काम करता है. उसने बताया कि शुक्रवार सुबह वो अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तो उसने वहां देखा कि गांव के ही शक्ति सिंह उर्फ सतिया और अभय उसके खेतों से बजरी निकाल कर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थे, जो कि अवैध कार्य है.