कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी माहौल गर्म है और पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. चुनावी जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसभा स्थल से कुछ ही दूर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर बीजेपी के झंडे और बैनर लगा दिए. अंबेडकर चौक पर जेजेपी और आप गठबंधन के भी झंडे लगे थे.
कुरुक्षेत्रः अंबेडकर चौक से युवाओं ने उखाड़े पार्टियों के झंडे - political
कुरुक्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर पार्टियों के झंडे लगे होने से एक युवा को भारी गुस्सा आया. इस युवा ने तुरंत इन झंडों का विरोध करते हुए उन्हें उखाड़ फेंका.
झंडों को हटाता युवा
यह बात बेगमपुरा टाइगर फोर्स के युवाओं को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने तुरंत वहां पर लगे पार्टी के झंडे और बैनर उखाड़ फेंका. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर एक जाति विशेष के वोट बैंक को प्रभावित करने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. युवाओं ने स्थानीय प्रशासन पर भी सत्तासीन नेताओं से मिले होने का आरोप लगाया है.