कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन के कारण कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में रह रहा एक प्रवासी मजदूर आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. मजदूर का नाम रामू पुत्र राजेश (30 साल) बताया जा रहा है, जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. युवक ने कल देर रात परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में गुरुग्राम से 17 और कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस, अब एक्टिव मरीज हुए 327
मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के अजमतपुर का रहने वाला था और कुरुक्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से मजदूरी कर रहा था. लोगों ने बताया कि मजदूर पीपली के गणेश कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. लॉकडाउन के चलते वो अपने घर जाने में भी कई बार असमर्थ रहा और आर्थिक तंगी के कारण कल देर रात उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
युवक का नाम रामू पुत्र राजेश बताया जा रहा है, जोकि यहां फैक्ट्री में काम किया करता था. रामू ने कल देर रात पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-छोटे उद्योगों को कर्मचारियों का वेतन देने के लिए मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण