कुरुक्षेत्र: जिले के कणिपला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ये हादसा नेशनल हाई वे 8 पर हुआ है, जहां शाहबाद से कुरुक्षेत्र की तरफ आ रही मोटरसाइकिल की कार के साथ टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि शाहबाद से कुरुक्षेत्र जा रहे मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे और चालक कार को सड़क किनारे खड़ी करके उतरा था. इसके बाद अचानक पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने खड़ी कार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो इसके बाद राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई और दोनों घायल युवकों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर होने के चलते दोनों युवकों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है और पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बंदूक के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की दुकानदार से लूट, CCTV में कैद वारदात
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कणिपला गांव के कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हुई है जिसकी सूचना के चलते वह यहां पहुंचे थे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद जांच शुरू कर दी. अभी इस सड़क हादसों का कारण पता नहीं चल पाया है.