कुरुक्षेत्र: कस्बा पिहोवा की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था आम लोगों के लिए जी का जंजाल बना (jam problem in kurukshetra) हुआ है. पिहोवा का जहां धार्मिक और पौराणिक महत्व है. वहीं पर्यटन स्थल के तौर पर भी पिहोवा विश्व में प्रसिद्ध है. यहां सरस्वती तीर्थ पर आए दिन लाखों लोग आते हैं. विशेष अवसरों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ती है. इन सबके बावजूद यहां ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल (Bad traffic system in pehowa) है.
सरकार पिहोवा को देश के नक्शे पर पहचान देने के बड़े दावे करती है. लेकिन हकीकत दावों से कोसों दूर है. यहां आए दिन लग रहा ट्रैफिक जाम स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. इस चरमराई ट्रैफिक व्यक्स्था के लिए ट्रैफिक पुलिस का ढुलमुल रवैया सीधे तौर पर जिम्मेदार है. यहां चौक चौराहों पर बड़े वाहनों को निर्देश देने के लिए तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस कर्मी गायब हैं. यहां की ट्रैफिक व्यवस्था राम भरोसे (Bad traffic system in Kurukshetra pehowa) है.