कुरुक्षेत्र: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में कैथल रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को कुचल दिया. जिसमें 3 कांवड़ियों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना आसपास के लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के नागरिक हॉस्पिटल में भिजवा दिया. घायलों के इलाज के लिए प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें:मार्कंडेय नदी में बहने से 3 कांवड़ियों की मौत, बच्चे को बचाने के लिए नदी में उतरे थे 6 कांवड़िये
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कैथल की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी. जिसने कैथल रोड पर गांव कमोदा के पास डाक कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों को कुचल दिया. जिसमें 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घायल होने वाले पांच लोगों में चार कावड़िये हैं, जबकि एक राहगीर है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले की पहचान 40 वर्षीय सोहन लाल गांव गुरसर नरवाना जींद, 34 वर्षीय राकेश और 33 वर्षीय राजेंद्र गांव शिमला कैथल के रूप में हुई है. वहीं, घायल होने वाले पांच लोगों में चार कांवड़िये गांव ढूंढ़वा जिला जींद और एक राहगीर गांव कमुदा कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक की पहचान डॉ मंजीत चरखी दादरी के रूप में हुई है. जो कुरुक्षेत्र के आदेश हॉस्पिटल में डॉक्टर की नौकरी कर रहा है. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में गाड़ी चला रहा था. वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.