हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या बदल गया थानेसर विधानसभा सीट का सियासी मिजाज? जानें जनता का मूड - Thanesar Assembly Election

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने फिर सुभाष सुधा पर भरोसा जताया है. दूसरी तरफ इनेलो छोड़कर कांग्रेस में आए अशोक अरोड़ा मैदान में हैं. इस बार अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में जाने के बाद जनता का मूड भी बदलता दिखाई दे रहा है.

haryana assembly election 2019

By

Published : Oct 7, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 5:36 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का प्रचार जोरों पर है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़े हैं. साथ ही ईटीवी भारत की टीम भी निकली जनता का मूड जानने कि आखिर इस बार वो किसके सिर जीत का ताज सजाने वाले हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा की जनता के बीच पहुंची.

थानेसर की जनता का मूड
अगर बात की जाए थानेसर विधानसभा की तो यहां विकास सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. पिछले दिनों सरकार ने विधानसभा थानेसर के नाम भारी भरकम बजट दिया जिसे खर्च भी किया गया, लेकिन उस बजट की खर्च की गई राशि की बानगी धर्मनगरी में कहीं भी नजर नहीं आ रही.

जानिए अबकी बार थानेसर की जनता है किसके साथ?

कांग्रेस के पक्ष में दिखी थानेसर की जनता
थानेसर की जनता इस बार बीजेपी की जगह कांग्रेस के साथ खड़ी दिखाई दी. ज्यादातर लोगों ने मौजूदा बीजेपी विधायक सुभाष सुधा पर विकास नहीं कराने का आरोप लगाया. वहीं जो लोग बीजेपी के पक्ष में नजर आए उन्होंने भी वोट सिर्फ नरेंद्र नोदी के नाम पर देने की बात कही.

ये भी पढ़िए: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सूबे की वो 16 सीटें जहां देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

जनता बीजेपी विधायक से दिखी नाखुश
गौरतलब है कि इस बार भी बीजेपी ने सुभाष सुधा पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस से इनेलो छोड़कर आए अशोक अरोड़ा को मैदान में उतारा है. अशोक अरोड़ा के कांग्रेस में जाने के बाद मूड भी बदलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि 2014 विधानसभा चुनाव में भी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की तरफ से अशोक अरोड़ा और बीजेपी की तरफ से सुभाष सुधा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस बार भी अशोक अरोड़ा और सुभाष सुधा ही चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Oct 7, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details