कुरुक्षेत्र: हरियाणा में मानसून दस्तक दे चुका है. एक ओर जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ किसानों पर ये बारिश कहर बनकर टूट रही है. दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश ने कुरुक्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया.
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की झांसा अनाज मंडी में आई एकाएक मूसलाधार बरसात के कारण सूरजमुखी की फसल ना सिर्फ भीग गई बल्कि कई क्विंटल नालियों में बह गई. किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में बारिश को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. उनकी सूरजमुखी की फसल बिना तिरपाल के खुले में पड़ी थी, जिस वजह से बारिश आने पर वो ना सिर्फ भीगी बल्कि बह भी गई.