हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया छात्र का सिर - accident

कुरुक्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से सिर टकराने की वजह से छात्र की मौत हो गई. हादसे के वक्त छात्र ने स्कूल बस से बाहर सिर निकाला था जिस वजह से उसका सिर दूसरी तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया.

दर्दनाक हादसा

By

Published : Apr 16, 2019, 6:15 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एलकेजी में पढ़ने वाले अक्षत की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अक्षत का सिर ट्रैक्टर ट्रॉली में लगने से ये हादसा हुआ.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने से मौत
हादसा तब हुआ जब अक्षत स्कूल बस में सवार था. इस दौरान उसने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल दिया . जिसके बाद दूसरी ओर से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली से उसका सिर टकरा गया... जिससे अक्षत की मौत हो गई.

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया छात्र का सिर

स्कूल में नहीं था कोई हैल्पर
हादसे के वक्त बस में कोई हैल्पर नहीं था जिस वजह से अक्षत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल बस में अगर कोई हैल्पर होता तो हादसा टल सकता था. परिजन स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

स्कूल प्रशासन पर लगे आरोप
हादसे के लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार माना जा रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों बच्चों के साथ बस में कोई हैल्पर या केयर टैकर नहीं था? फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details