हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: मैराथन दौड़ का आयोजन, हजारों युवाओं ने लिया हिस्सा - haryana news in hindi

कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. इन युवाओं को खेल राज्य मंत्री ने सम्मानित किया.

geeta marathon in kurukshetra

By

Published : Nov 24, 2019, 12:07 PM IST

कुरुक्षेत्र: अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मौके पर कुरुक्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में खेल स्वास्थ्य मंत्री संदीप सिंह, पहलवान योगेश्वर दत्त और स्थानीय विधायक सुभाष सुधा पहुंचे. यहां पुरुषोत्तम पुरा बाग में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

खेल राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
यहां आयोजित गीता मैराथन में हजारों लोगों ने दौड़कर महोत्सव के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. इस महोत्सव के इन ऐतिहासिक लम्हों के साक्षी शहर के हजारों लोग बनें और लोगों का उत्साहवर्धन करने, स्वागत करने और विजेताओं का सम्मानित करने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम प्रबंध किए गए थे. मैराथन को खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता मैराथन दौड़, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:- अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: सरस और शिल्प मेले का शुभारंभ, गीतामय हुई कुरुक्षेत्र की फिजा

3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज
वहीं तीन दिसंबर को ब्रह्मसरोवर पर गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. गीता महोत्सव के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तीन दिसंबर को गुरदास मान, चार को अमिषा पटेल, पांच को दलेर मेहंदी, छह को कुमार विश्वास और गजेंद्र सोलंकी, सात दिसंबर को अभिजीत भट्टाचार्य और आठ दिसंबर को सतिंद्र सरताज का नाम फाइनल किया गया है. इन तमाम कार्यक्रमों का आयोजन तिरूपति बालाजी मंदिर के पास मेला ग्राउंड में भव्य पंडाल में किया जाएगा.

10 दिसंबर तक चलेगा मेला
बता दें कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिल्प और सरस मेले का आयोजन 23 नवंबर से चल रहा है जो 10 दिसंबर तक चलेगा. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र, एचटीसी और डीआरडीए की तरफ से इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details