हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पीएम मोदी और सीएम खट्टर की तस्वीर के साथ सेल्फी की होड़

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) में लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी (State level exhibition) के जरिए लोगों तक श्रीमद्भागवत गीता का संदेश पहुंच रहा है. इस प्रदर्शनी में गीता के प्रसंगों, स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी में 23 पैनल और 27 स्टॉल लगी हैं.

State level exhibition organized in International Geeta Mahotsav became center of attraction
अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: आकर्षण का केंद्र बनी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी

By

Published : Nov 30, 2022, 8:16 PM IST

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) में ब्रह्मसरोवर के तट पर पुरुषोत्तमपुरा बाग में लगी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी (State level exhibition) गीतामय हो गई है. यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था.

यहां पर श्रीमद्भगवद्गीता के प्रसंग, गीता सार, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश, स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के वीरों के योगदान को 23 पैनल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार के 8 साल के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों को भी दिखाया गया है. प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस प्रदर्शनी को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाया गया है.

प्रदर्शनी में स्टॉल भी लगाए गए हैं, जिसमें 29 विभाग हरियाणा सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं व सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. प्रदर्शनी को भव्य स्वरूप दिया गया है. राज्य प्रदर्शनी के हॉल में बीचों-बीच श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति को स्थापित किया गया है. प्रदर्शनी में गीता प्रसंग को एक गीता उपदेश के साक्षी वृक्ष के माध्यम से दर्शाया गया है. जिन्हें पढ़कर गीता ज्ञान की प्राप्ति होती है.

पढ़ें:International Gita Festival: ब्रह्मसरोवर के घाट पर बिखरी लोक संस्कृति की छटा

48 कोस के तीर्थों की दी जा रही जानकारी: हरियाणा राज्य प्रदर्शनी के गलियारे में 48 कोस के तीर्थों की जानकारी दी गई है. इन तीर्थों को फोटो व विवरण सहित दिखाया गया है. यहां पहुंच रहे लोग इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों को दिखाया गया है. मुख्यमंत्री का कुरुक्षेत्र में दौरा, उनके द्वारा तीर्थों का भ्रमण और हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही वित्तीय सहायता के साथ सरकार की घोषणाओं को दिखाया गया है.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: शिल्पकार नीरज की नक्काशी के दिवाने हुए पर्यटक, PM भी कर चुकें हैं सम्मानित

29 विभागों की लगी हुई है प्रदर्शनी: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा 29 विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सूक्ष्म सिंचाई और कामन क्षेत्र विकास प्राधिकरण, हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण, हरियाणा अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा पर्यटन निगम लिमिटेड, अभिलेखागार, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड, खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, वन विभाग, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, बागवानी विभाग, कृषि विभाग, हैफेड आदि मुख्य रूप से शामिल हैं. प्रदर्शनी में पहुंच रहे लोग सरकार के इन विभागों की योजनाओं की जानकारियां ले रहे हैं.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव: पर्यटकों को पसंद आ रही कुल्लू की पश्मीना शॉल, 2 लाख रुपये तक है कीमत

मोदी और मनोहर की तस्वीरों के साथ सेल्फी का दिखा क्रेज:हरियाणा राज्य प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तस्वीरें लगाई गई हैं. प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज देखा जा रहा है. इसके साथ-साथ प्रदर्शनी में अन्य कट आउट भी लगाए गए हैं, इनके साथ भी लोग बड़ी संख्या में सेल्फी ले रहे हैं. वहीं राज्य प्रदर्शनी हॉल में बड़ी स्क्रीन लगाकर हरियाणा सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details