हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला - आयुष विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष की परीक्षा रद्द

Ayush University Exams Postponed: श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष की स्पेशल वार्षिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को रद्द करने की वजह भी बताई है.

Ayush University Exams Postponed
15 नवंबर से होने वाले श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

By

Published : Oct 28, 2021, 3:17 PM IST

कुरुक्षेत्र:पंद्रह नवंबर से होने वाली श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अब ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय के आगामी आदेशानुसार जनवरी-फरवरी 2022 में अनुपूरक परीक्षाएं 2021 के साथ करवाई जा सकती हैं. बीएएमएस प्रथम, व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष की स्पेशल वार्षिक परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि पंद्रह नवंबर से आयोजित होने वाली बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम, डी-फार्मा आयुर्वेद प्रथम वर्ष 2021 बैच की स्पेलश वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. अब ये परीक्षाएं आगामी आयोजित होने वाली पूर्व परीक्षाओं के साथ कराई जाएंगी. वत्स ने बताया कि कोरोना महामारी एवं अन्य कारणों से साल 2021 बैच के विद्यार्थियों का दाखिला विलंब से हुआ था.

विद्यार्थियों का दाखिला देरी से होने की वजह से जो वार्षिक परीक्षाएं जुलाई महीने में होनी थी, विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित कॉलेजों की प्रार्थना पर नवंबर महीने में कराई जानी थी ताकि विद्यार्थियों का आगामी समय बर्बाद न हो, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव कुमार के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की बार-बार की गई प्रार्थना पर सहानुभूति दिखाते हुए सभी परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है.

ये पढ़ें-हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: गृह जिलों से 200 किलोमीटर दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र, जानें क्या है वजह

कुलपति डॉ. बलदेव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय हमेंशा विद्यार्थियों के हित में तत्पर है. विद्यार्थियों द्वारा परीक्षाओं को थोड़ा विलंब से आयोजित की जाने की प्रार्थना की जा रही थी, ताकि उन्हें अध्ययन का थोड़ा ओर वक्त मिल सके। इसलिए पंद्रह नवंबर से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया. जल्द ही अगले सत्र और विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी.

इन विषयों की होनी थी परीक्षाएं:श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की ओर से पंद्रह नवंबर से 2020- 2021 बैच की स्पेशल वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना था. इनमें बीएएमएस प्रथम व्यावसायिक, बीएचएमएस प्रथम और डी- फार्मा आयुर्वेद प्रथम की परीक्षाएं शामिल हैं.

ये पढ़ें-लखीमपुर घटना मामला: मंत्री अजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कल 3 घंटे प्रदर्शन करेंगे किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details