हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन पर हाईकमान लेगा आखिरी फैसला- भुंदर - बीजेपी

राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर ने कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता से मुलाकात की. जब मीडिया ने उनसे बीजेपी से गठबंधन सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अकाली दल ने बीजेपी को बिना शर्त के समर्थन दिया है.

कुरुक्षेत्र: BJP-अकाली के बीच हुई थी विधानसभा सीटों को लेकर बात- भुंदर

By

Published : Jul 1, 2019, 10:39 PM IST

कुरुक्षेत्र: शिरोमणि अकाली दल से राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त हरियाणा में अकाली दल और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ था और विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर भी बात हुई थी.

बीजेपी को बिना शर्त अकाली दल का समर्थन

बीजेपी को बिना शर्त अकाली दल का समर्थन
शिरोमणि अकाली दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. राज्यसभा सांसद बलविंदर सिंह भुंदर ने कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता से मुलाकात की. जब मीडिया ने उनसे बीजेपी से गठबंधन सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अकाली दल ने बीजेपी को बिना शर्त के समर्थन दिया है.

विधानसभा सीटों पर हुई थी बीजेपी से बात-भुंदर
जब भुंदर से पूछा गया कि क्या अकाली दल विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी से गठबंधन करेगी तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला हाईकमान की ओर से किया जाएगा. भुंदर ने इसके साथ ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के दौरान दोनों पार्टियों के बीच विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई थी. बीजेपी की ओर से कहा गया था कि जिन सिटों पर शिरोमणि मजबूत है वहां वो अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं.

गठबंधन पर सस्पेंस !
आपको बता दें कि बीजेपी ये बात पहले ही साफ कर चुकी है वो किसी भी सहयोगी पार्टी के साथ सीटों पर बंटवारा नहीं करेगी. अनिल विज से लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता ये बयान दे चुके हैं. वही अकाली दल की ओर ये बार-बार सीटों को लेकर बयान सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details