हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में आयुर्वेद को लेकर सेमिनार आयोजित, देशभर से डॉक्टर्स ने लिया हिस्सा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की आयुष यूनिवर्सिटी में आयुर्वेद को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में आयुर्वेद शोध को लेकर चर्चा की गई जिसमें देशभर के डॉक्टर्स ने भाग लिया.

By

Published : May 26, 2019, 5:23 PM IST

कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया आयुर्वेदा को लेकर सेमिनार

कुरुक्षेत्र: मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में कुरुक्षेत्र की आयुष यूनिवर्सिटी की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में देशभर से जाने माने डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया और हड्डियों के रोग पर अपने शोध पत्र लोगों के साथ साझा किए. इस सेमिनार को संबोधित करने के लिए हिमाचल के राज्यपाल आचार्य देवव्रत पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो

उन्होंने आयुर्वेद को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे बेहतरीन पद्धति है. जिसको बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आज के समय में बहुत जरूरी है.

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉक्टर राजा सिंगला ने बताया कि ये अपनी तरह का पहला सेमिनार है. जिसमें एक विशेष विषय पर देश भर के बेहतरीन आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता विभिन्न विषयों पर एक स्थान पर अपने विचार रख रहे हैं और यह निकट भविष्य में समाज के लिए और चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details