हरियाणा

haryana

कुरुक्षेत्र: धर्मशालाओं की व्यवस्था से परेशान साधुओं ने सड़क को बनाया आशियाना

By

Published : May 22, 2020, 9:34 PM IST

कुरुक्षेत्र में धर्मशालाओं की व्यवस्थाओं से परेशान साधु संतों ने बाहर सड़कों पर निकलकर अपने आशियाने बनाने शुरू कर दिए हैं. इन साधु संतों की ओर प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है.

sadhu in kurukshetra
कुरुक्षेत्र में सड़कों पर साधु

कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बड़ी संख्या में साधु संत रहते हैं. ये साधु संत आपको कहीं पर टहलते दिखाई दे जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते इन साधु संतों को कुरुक्षेत्र प्रशासन ने धर्मशालाओं में शिफ्ट कर दिया था. तब से ये साधु धर्मशालाओं में ठहरे हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट के बाद से, ये साधू फिर से कुरुक्षेत्र की सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं.

धर्मनगरी में सड़कों पर साधु

सरकार की ओर से सभी धार्मिक स्थल बंद करना का आदेश है. इस वजह से ये साधु संत धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन उनसे लगती सड़कों पर काफी दिखाई दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के किनारे बनी सड़कों पर साधुओं का जमावड़ा फिर से लगना शुरू हो गया है. इन साधुओं का कहना है कि...

वे धर्मशाला से तंग होकर निकले हैं. वहां खाने की व्यवस्था भी ठीक नहीं है. धर्मशाला में हर चीज की पाबंदी होने के बाद उन्हें तंग होकर वहां से निकलना पड़ा है. साधुओं का आरोप है कि उनको वहां पर कैदियों की तरह रखा जाता था.

ये भी पढ़े:- जींद में शुरू हुए बायोगैस पावर प्लांट से होगा 85 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, प्रदूषण भी होगा कम

कुरुक्षेत्र की सड़कों पर निकले इन साधु संतो की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. इनको खाने पीने का सामान सामाजिक संस्थाओं की ओर से दिया जा रहा है. ऐसे में इन साधु में अगर कोई भी कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन बन सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details