कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया है. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बड़ी संख्या में साधु संत रहते हैं. ये साधु संत आपको कहीं पर टहलते दिखाई दे जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते इन साधु संतों को कुरुक्षेत्र प्रशासन ने धर्मशालाओं में शिफ्ट कर दिया था. तब से ये साधु धर्मशालाओं में ठहरे हुए थे, लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट के बाद से, ये साधू फिर से कुरुक्षेत्र की सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं.
धर्मनगरी में सड़कों पर साधु
सरकार की ओर से सभी धार्मिक स्थल बंद करना का आदेश है. इस वजह से ये साधु संत धार्मिक स्थलों पर नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन उनसे लगती सड़कों पर काफी दिखाई दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के किनारे बनी सड़कों पर साधुओं का जमावड़ा फिर से लगना शुरू हो गया है. इन साधुओं का कहना है कि...