कुरुक्षेत्र: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरटीआई कार्यकर्ता सुखविंदर कंबोज ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के नार्को टेस्ट की मांग की है. उन्होंने कहा कि नार्को टेस्ट में पूरी सच्चाई सामने आएगी. इतना ही नहीं सुखविंदर ने यहां तक कहा कि नार्को टेस्ट का पूरा खर्च वो खुद वहन करेंगे.
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री और शाहबाद से विधायक राज्यमंत्री कृष्ण बेदी का विवादों से पुराना नाता रहा है. इसी कड़ी में एक नया विवाद और जुड़ गया है. यह विवाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो के चलते हुआ है. जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता सुखविंदर कंबोज ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी पर उनके ऊपर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
सुखविंदर ने बताया कि वह एसडीएम ऑफिस में पार्किंग का ठेकेदार है और राज्य मंत्री ने उनके बारे में अपशब्द कहे हैं और उसे पांच रुपये की पर्ची काटने वाला छोटा आदमी और स्मैक और अफीम का आदी बताया है, जो गलत है. सुखविंदर ने कहा कि वो अपने मेडिकल टेस्ट के लिए पचास हजार का चेक दे रहे हैं, उनका मेडिकल करा लिया जाए.
उन्होंने कहा कि अगर मेडिकल में यह बात साबित हो जाती है कि वह कोई नशा करता है तो उसको चाहे फांसी की सजा दे दी जाए उसको वो मंजूर होगी. साथ ही सुखविंदर सिंह ने मांग की है कि राज्य मंत्री कृष्ण बेदी का भी भ्रष्टाचार के मामले में नार्को टेस्ट कराया जाए. सुखविंदर ने कहा इस नार्को टेस्ट का खर्चा भी वो खुद अपनी जेब से देने को तैयार है.