कुरुक्षेत्र:एक तरफ जहां प्रदेशभर में ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. नए मोटर वाहन एक्ट 2019 के लागू होते ही धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. कहीं 10 हजार, 15 हजार तो 40-40 हजार तक के चालान काटे जाने की खबरें आ रही हैं, तो दूसरी ओर कुरुक्षेत्र पुलिस ने गांधीगिरी अपनाने का फैसला किया है.
दरअसल कुरुक्षेत्र पुलिस गांधीगिरी का रवैया अपनाकर लोगों को जागरूक कर रही है कि जितना हो सके लोग चालाना से बचें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन ना करें. पुलिस ने गांधीगिरी अंदाज से लोगों को समझाया कि सुरक्षा और नियम अपनाकर रोड पर चलने के फायदे क्या होते हैं.
पुलिस ने वाहन चालकों को दी रोड सेफ्टी क्लास, देखें वीडियो पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहनों के चालकों को रोककर उनको हेलमेट लगाने की हिदायत दी. साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों को वाहन ना चलाने की हिदायत दी. ट्रैफिक इंचार्ज जगबीर ने बताया कि जब से नए नियम बने हैं, तब से कुरुक्षेत्र जिले में 379 चालान हुए हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले की पुलिस गांधीगिरी अंदाज में दिखाई दी, क्योंकि लोगों की आर्थिक व्यवस्था कमजोर होने के बावजूद अगर उनका चालान कर दिया जाता है तो उनके पास चालान राशि भरने के पैसे नहीं होते. जिसके कारण वाहन को इंपाउंड करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि अभी लोगों को जागरूक करने के लिए ये गांधीगिरी अभियान चलाया जा रहा है जो कि आने वाले 2 दिन तक चलेगा और उसके बाद नए नियमों के तहत चालान किए जाएंगे.