हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिया से टकराई कार, दो की मौत - दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग

बुधवार को कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार पुलिया से जा टकराई.

road accident in kurukshetra
road accident in kurukshetra

By

Published : Apr 19, 2023, 2:10 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र: बुधवार को दिल्ली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहबाद में सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक कार चंडीगढ़ की तरफ से दिल्ली जा रही थी. जैसे ही कार कुरुक्षेत्र के शाहबाद कस्बे के शरीफगढ़ गांव के पास पहुंची तो उसका संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिया से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. जांच अधिकारी रिचपाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहबाद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया तो देखा कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

मृतक युवकों में से एक की पहचान 25 वर्षीय नीरज के रूप में हुई है जो पानीपत का रहने वाला था. वहीं दूसरा युवक 27 वर्षीय सोहन है जो करनाल का रहने वाला था. युवकों की कार से toll tax की रसीद भी मिली है. जिसके मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे इन्होंने चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित पंजाब वाले टोल को क्रॉस किया था. जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजनों को इस एक्सीडेंट की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में तमंचे की नोंक पर 8 लाख की लूट, बदमाशों ने व्यापारी के स्टोर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

उन्होंने बताया कि हालात देख कर ऐसा लग रहा है कि कार की रफ्तार ज्यादा थी. शायद कार के सामने कुछ चीज आ गई हो. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. जांच अधिकारी के मुताबिक हर एंगल से मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details