कुरुक्षेत्र: बीते शनिवार की शाम को नेशनल हाईवे-44 में एक अज्ञात वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गई. टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना कस्बा शाहबाद के शरीफगढ़ गांव (Shahbad Sharifgarh Village Kurukshetra) के पास की है. स्कूटी से टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. घायल महिलाओं को इलाज के लिए शाहबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 30 वर्षीय महिला कुलवंत कौर की मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
स्कूटी सवार दो महिलाओं को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान एक की मौत - शाहबाद शरीफगढ़ गांव कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा सामने आया है, जहां अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल हो गई. घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया. जिसमे एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक महिला कुलवंत कौर शाहबाद (Shahbad Kurukshetra Haryana) की रहने वाली है. जबकि दूसरी महिला अंबाला की रहने वाली है. घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो उस समय वाहन चालक फरार हो चुका था. उन्होंने बताया कि महिलाओं को शाहबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र में सड़क दुर्घटना (Road accident in kurukshetra) का शिकार हुई मृतक महिला के साथ स्कूटी में सवार दूसरी महिला अपने किसी रिश्तेदार को ढूंढ़ने निकली थी जो, घर से झगड़ा कर कहीं चली गई थी. तलाश में निकली महिला हादसे का शिकार हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. घायल महिला के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.