हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहबाद: मोबाइल टावर लगने से परेशान मोहल्लावासी, नारेबाजी कर जताया रोष

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक मोबाइल टावर लगाने पर स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. मोहल्लावासी टावर का विरोध कर रहे हैं. वहीं जिस घर पर टावर लगा है उस घर के मालिक को इससे कोई परेशानी नहीं है.

residents upset over installation of mobile tower
residents upset over installation of mobile tower

By

Published : Jan 14, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 1:40 PM IST

कुरुक्षेत्र:शाहबाद में ठाकुरद्वार मंदिर के पास मोबाइल कंपनी का टावर लगने से जनता का गुस्सा अब फूट पड़ा है. मोहल्ला वासियों ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए टावर को उतारने की मांग की और चेतावनी दी. मोहल्ला वासियों ने कहा कि ये टावर मोहल्ला वासियों की अनुमति लिए बिना लगाया गया है.

टावर लगाने से है लोगों को दिक्कत
उन्होंने कहा कि ये अत्यंत आबादी वाला क्षेत्र है और इस बीच में टावर लगाना बिल्कुल भी सही नहीं है. मोहल्लावासी साहिल ने कहा कि ये सीधे तौर पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. मोहल्ला वासी शुरू से ही टावर लगवाने लगाने का विरोध करते आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने रात के समय में टावर लगाया है.

मोहल्ले में मोबाइल टावर लगने से परेशान मोहल्लावासी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ओमान के सुल्तान का था मेवात से विशेष लगाव, उनकी याद दिलाता रहेगा अल आफिया अस्पताल

घर के मालिक ने कहा- टावर से नहीं है कोई दिक्कत
वहीं घर के मालिक संदीप सुखदा ने बताया कि उनके मकान पर लगाया गया टावर सभी नियम और शर्तों को पूरा करने के बाद लगाया गया है. कंपनी के प्रतिनिधि मोहल्ला वासी को समझा चुके हैं कि इस टावर से किसी को भी किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेवजह में अपनी खुन्नस निकालने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी टावर कुछ घंटों में नहीं लगता, इसलिए रात के समय टावर लगाने वाली बात बिल्कुल झूठी है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details