कुरुक्षेत्र:केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने लाडवा विधानसभा में बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर लाडवा विधायक डॉक्टर पवन सैनी, जिलाध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रण छोड़ कर भाग रहे कांग्रेसी नेता
दूसरे दलों पर निशाना साधते हुए रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज विपक्षियों के होश गुम हैं. कांग्रेस के सिपहसलार रण छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस अजीबो गरीब स्थिति से गुजर रही है. कांग्रेस में लोग जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं.
1984 में बीजेपी के पास थी सिर्फ 2 सीटें
रतनलाल कटारिया ने कहा कि सन्1984 में बीजेपी की सिर्फ 2 रह गई थीं, लेकिन कार्यकर्ताओं और नेताओं का हौसला नहीं डिगा. हिम्मत से लड़ते रहे और फिर से बीजेपी को खड़ा किया. कांग्रेस नेतृत्व को बीजेपी से सीखना चाहिए.
ये भी पढ़े:-खुशखबरी: बिजली विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन?
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने काम किया है. इसका लाभ सरकार को विधानसभा चुनाव में मिलेगा. भाजपा के संगठन के आगे कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई है.