कुरुक्षेत्र: शाहबाद में नागरिकता जागरूक मंच के बैनर तले 2 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के समर्थन में जागरुकता रैली निकली जाएगी. इसको लेकर शाहबाद के गीता मंदिर स्कूल के प्रांगण में बैठक की गई.
इस बैठक में जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख महेश भगत, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति से मालिक विजय आनंद, पंचायत गॉड ब्राह्मण सभा से पंकज शर्मा, गीता मंदिर से पंडित राजकिशोर शुक्ला ने अपने विचार रखे.
ये भी पढे़ं-ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहबाद मारकंडा के प्रभात कार्यवाह अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में सभी धार्मिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था. जिसमें सभी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजनशिप के समर्थन को लेकर अपने-अपने विचार रखें.
उन्होंने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 2 मार्च को शाहबाद में सीएए और एनआरसी के सर्मथन में जागरुकता रैली निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि जागरुकता रैली की शुरुआत शाकुंभरी देवी मंदिर से होगी और एसडीएम कार्यालय तक पहुंचेगी. जहां एसडीएम को सीएए और एनआरसी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जाएगा.