कुरुक्षेत्र: लॉकडान के बाद से जनजीवन बदल सा गया है. खाने-पीने की चीजें हों या फिर उठने बैठने का ढंग. सब कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. पढ़ाई से लेकर काम करने का तरीका ये भी बदलकर अब डिजिटल हो गया है. रोजाना नई तकनीक इजाद हो रही हैं. देश और प्रदेश अब डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है.
इसी की तर्ज पर ऑल इंडिया रेडियो में बड़े बदलाव हुए हैं. दरअसल अभी तक आप आकाशवाणी के चैनल्स मोबाइल में इनबिल्ट एप्लीकेशन के माध्यम से सुनते थे. लेकिन अब आप अपने मनपसंद रेडियो चैनल प्रसार भारती की मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एआईआर पर सुन सकते हैं. इस एक ऐप पर पूरे भारत के कोई भी चैनल आप घर बैठे सुन सकते हैं.
'लॉकडाउन में रहा मददगार'
किसानों और स्थानीय लोगों ने भी आकाशवाणी के डिजिटल एप्लीकेशन की सराहना की. उन्होंने कहा कि रेडियो का दायरा बढ़ने के बाद उनको इसका बहुत फादया मिलेगा. लॉकडाउन के दौरान आकाशवाणी के कुरुक्षेत्र चैनल को लोगों ने खूब पसंद किया है. लोगों को कोरोना से संबंधित सारी जानकारी मिल सके इसके लिए स्पेशल प्रोग्राम भी चलाया गया.
इस मोबाइल एप से आप कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केंद्र के साथ देश के सभी आकाशवाणी केंद्र का सीधा प्रसारण सुन सकते हैं. जब आकाशवाणी आया था तो उस समय हर प्रकार की जानकारी रेडियो पर दी जाती थी. अब इंटरनेट और टीवी के दौर में रेडियो का चलन कम हो गया है.