हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल ऐप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल

बदलती तकनीक को देखते हुए ऑल इंडिया रेडियो में बड़े बदलाव हुए हैं. दरअसल अब आप अपने मनपसंद रेडियो चैनल प्रसार भारती की मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एआईआर पर सुन सकते हैं. इस एक ऐप पर पूरे भारत के कोई भी चैनल आप घर बैठे सुन सकते हैं.

Prasar Bharati has launched mobile app
Prasar Bharati has launched mobile app

By

Published : Aug 3, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:27 PM IST

कुरुक्षेत्र: लॉकडान के बाद से जनजीवन बदल सा गया है. खाने-पीने की चीजें हों या फिर उठने बैठने का ढंग. सब कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. पढ़ाई से लेकर काम करने का तरीका ये भी बदलकर अब डिजिटल हो गया है. रोजाना नई तकनीक इजाद हो रही हैं. देश और प्रदेश अब डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है.

इसी की तर्ज पर ऑल इंडिया रेडियो में बड़े बदलाव हुए हैं. दरअसल अभी तक आप आकाशवाणी के चैनल्स मोबाइल में इनबिल्ट एप्लीकेशन के माध्यम से सुनते थे. लेकिन अब आप अपने मनपसंद रेडियो चैनल प्रसार भारती की मोबाइल ऐप न्यूज ऑन एआईआर पर सुन सकते हैं. इस एक ऐप पर पूरे भारत के कोई भी चैनल आप घर बैठे सुन सकते हैं.

डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल एप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल

'लॉकडाउन में रहा मददगार'

किसानों और स्थानीय लोगों ने भी आकाशवाणी के डिजिटल एप्लीकेशन की सराहना की. उन्होंने कहा कि रेडियो का दायरा बढ़ने के बाद उनको इसका बहुत फादया मिलेगा. लॉकडाउन के दौरान आकाशवाणी के कुरुक्षेत्र चैनल को लोगों ने खूब पसंद किया है. लोगों को कोरोना से संबंधित सारी जानकारी मिल सके इसके लिए स्पेशल प्रोग्राम भी चलाया गया.

इस मोबाइल एप से आप कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केंद्र के साथ देश के सभी आकाशवाणी केंद्र का सीधा प्रसारण सुन सकते हैं. जब आकाशवाणी आया था तो उस समय हर प्रकार की जानकारी रेडियो पर दी जाती थी. अब इंटरनेट और टीवी के दौर में रेडियो का चलन कम हो गया है.

ये भी पढ़ें- एक ओर कोरोना दूसरी ओर मौसमी बीमारी, कैसी है जींद स्वास्थ्य विभाग की तैयारी?

इन चीजों को ध्यान में रखते हुए अब रेडियो को भी डिजिटल किया जा रहा है. पहले किसी भी रेडियो स्टेशन को लगभग 90 किलोमीटर के दायरे में ही सुना जा सकता था. अब सभी एआईआर स्टेशन के कार्यक्रम को एक ऐप के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर सुना जा सकता है.

साल में दो बार होता है बदलाव

आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी विनय श्री खुराना ने बताया कि पूरे देश के आकाशवाणी केंद्रों में साल में दो बार बदलाव किए जाते हैं. पहला 1 अप्रैल को और दूसरा 1 अक्टूबर को. बदलाव से पहले श्रोताओं से सुझाव मांगे जाते हैं कि वो आकाशवाणी के कार्यक्रम में बदलाव चाहते हैं या नहीं.

ये हैं कुरुक्षेत्र आकाशवाणी के मुख्य कार्यक्रम

  • सुप्रभात: महिलाओं के लिए स्पेशल शक्ति मंच
  • युवा स्पेशल: युगवाणी
  • धर्मनगरी स्पेशल: गीता संदेश
  • किसान स्पेशल: किसान वाणी
  • गांव स्पेशल: ग्राम संसार
  • गीता फरमाइश कार्यक्रम
  • रविवार स्पेशल
  • परिक्रमा और श्रोता एक्सप्रेस
Last Updated : Aug 6, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details