खुले में शौच मुक्त गांव
स्वच्छता और ओडीएफ में बेहतर काम को लेकर पिछले साल वाटर एंड सेनिटेशन मंत्रालय की तरफ से आवेदन मांगे गए थे. जिसके बाद कई राज्यों की महिला सरपंच को चुना गया. इसी कड़ी में हरियाणा के पंचकूला के गांव ठरवा की सरपंच रेखा रानी को चुना गया हैं. जिन्होंने ने अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया. गांव के हर घर में शौचालय का निर्णाण करने के बाद स्कूल सहित कई जगहों को चमकाने का काम किया.
गांव ठरवा की महिला सरपंच ने किया ऐसा काम, पीएम मोदी के हाथों मिलेगा सम्मान - swach sakti
कुरुक्षेत्र: पीएम मोदी आज धर्मनगरी में स्वच्छता का संदेश देंगे. इस दौरान पीएम मोदी उन महिलाओं को सम्मानित करेंगे जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बाद गांव को ओडीएफ बनाया. देशभर के राज्यों से 12 महिला पंच और संरपंचों को स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में स्वच्छता पुरस्कार के लिए चुना गया है.
पीएम मोदी के हाथों मिलेगा सम्मान
सरपंच रेखा को स्वच्छ शक्ति अवॉर्ड
गांव को साफ-सुंदर बनाने में बेहतर योगदान देने के लिए पीएम मोदी सरपंच रेखा को स्वच्छ शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे.