हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बुजुर्ग के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस - कुरुक्षेत्र पुलिस ने कटाया केक

घर पर अपनी पत्नी के साथ अकेले रह रहे बुजुर्ग का जन्मदिन मनाने के लिए कुरुक्षेत्र पुलिस उनके घर पहुंची. पुलिस ने इस दौरान केक काटकर बुजुर्ग का जन्मदिन मनाया.

old man birthday celebration by kurukshetra police
बुजुर्ग के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस

By

Published : May 7, 2020, 11:49 AM IST

कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस से जारी लड़ाई में जहां पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. वहीं इस दौरान पुलिस कर्मी सामाजिक मिसाल भी कायम कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र पुलिस के जवान प्रतिदिन ऐसे लोगों के घरों में अचानक पहुंच कर उन्हें खुश कर रही है, जिनके बच्चे विदेश में बसे हुए हैं और बुजुर्ग अकेले घरों में रह रहे हैं.

ऐसा ही कुछ किया कुरुक्षेत्र सेक्टर 7 की पुलिस चौंकी में सब इंस्पेक्टर रमनदीप कौर ने. जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके सेक्टर में रहने वाले प्रधान सिंह नाम के बुजुर्ग का जन्मदिन है. वो अपनी टीम के साथ बुजुर्ग को खुश करने के लिए उनके घर के बाहर केक लेकर पहुंच गई.

बुजुर्ग के जन्मदिन पर केक लेकर घर पहुंची कुरुक्षेत्र पुलिस

बुजुर्ग के घर पहुंची पुलिस की टीम ने पहले सख्ती दिखाते हुए बुजुर्ग से पूछा कि क्या उनके घर में कोई विदेश से आया है. प्रधान सिंह ने जब मना किया तो इसी दौरान अचानक छिप कर खड़े पुलिस कर्मचारी को अधिकारी ने इशारा किया और प्रधान सिंह के सामने केक आ गया. सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़िए:जानें हरियाणा के किस जिले में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम

बुजुर्ग केक देखकर बहुत खुश हुआ और उसने पुलिसकर्मियों को दुआएं दी. बुजुर्ग प्रधान सिंह ने बताया कि उसे बच्चे विदेश में हैं और वो यहां अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं. ऐसे में उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी कि लॉकडाउन में उनका जन्मदिन इस तरह से मनाया जाएगा.

वहीं सब इंस्पेक्टर रमनदीप कौर ने बताया कि लॉकडाउन के समय में वो बुजुर्गों का जन्मदिन मना रहे हैं, जिनके बच्चे विदेश में हैं. बुजुर्ग अकेले घरों में रहते हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों से कम निकलें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details