हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शाहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गए अधिकारियों की लोगों से हुई झड़प - शाहाबाद अवैध कब्जा अधिकारी झड़प

शाहाबाद में हाई-वे से अवैध कब्जा हटाने गई एनएन44 की टीम से लोगों की झड़प हो गई. इसके बाद टीम को बिना कब्जा हटाए ही वापस आना पड़.

Officers and people clash over illegal occupation in Shahabad
Officers and people clash over illegal occupation in Shahabad

By

Published : Oct 25, 2020, 10:50 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई टीम के साथ लोगों की झड़प हो गई. इसके बाद में शर्त पर समझौता हुआ. बता दें कि शाहाबाद जीटी रोड पर नौगजा पीर के पास अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची एनएन-44 की टीम के साथ एक दुकानदार ने जमकर झड़प की.

इस कारण टीम को बिना कब्जा हटाए ही वापस लौटना पड़ा. मौके के अधिकारी आरओपी रमेश कुमार ने इसकी शिकायत असिस्टेंट मैनेजर इंग्लेश शर्मा को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

शाहाबाद में अवैध कब्जा हटाने गई अधिकारियों की लोगों से हुई झड़प, देखें वीडियो

यहां पर असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में काम में बाधा डालने और झड़प करने का आरोप लगाया. लेकिन बाद में नगरनिवासियों ने बीच-बचाव किया. इस पर मैनेजर ने कहा कि शिकायत तभी वापस ली जाएगी जब तक अवैध अतिक्रमणधारी सड़क से कब्जा नही हटाया जाएगा. जिस पर पंचायत के निर्णय के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटवा दिया. इंग्लेश शर्मा ने कहा कि एसडीएम डॉ. किरण सिंह ने कुछ समय पहले जीटी रोड का दौरा किया था और यहां अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें- 'मनोहर सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ी बेरोजगारी'

बता दें कि एनएच-44 की टीम लगातार सड़क से कब्जे हटवा रही है. उन्होंने कहा कि कब्जा हटवाने गई टीम के साथ जो भी बहस या झगड़ा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एनएच 44 की टीम लगातार हाई वे पर अस्थाई दुकानदारों को दुकाने ना लगाने की बार-बार अपील की जा रही है. बावजूद इसके दुकानदार हाई वे पर दुकानें लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details