हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी ने किया शाहबाद मारकंडेश्वर मंदिर में बने शेल्टर होम का निरीक्षण - कुरुक्षेत्र कोरोना वायरस

प्रवासियों के लिए शाहबाद में शेल्टर होम बनाया गया है, जिसका कुरुक्षेत्र के नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया. पढ़िए पूरी खबर...

नोडल अधिकारी ने किया  शेल्टर होम का निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने किया शेल्टर होम का निरीक्षण

By

Published : Mar 31, 2020, 6:36 PM IST

कुरुक्षेत्र:भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा लोगों में ना फैले इसके लिए प्रशासन की ओर से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस फुलिया ने शाहबाद मारकंडेश्वर मंदिर में प्रवासी लोगों के लिए बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ लोगों को यहां से स्थानांतरित कर देवी मंदिर में बने शेल्टर होम में भेजा जाए. उन्होंने बताया कि जगह की कमी और लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण कुछ लोगों को अन्य दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जा रहा है.

नोडल अधिकारी ने किया शेल्टर होम का निरीक्षण

पत्रकारों से बातचीत करते हुए नोडल अधिकारी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आदेश जारी किए हैं कि जो लोग जहां हैं उन्हें वहीं पर ही रोका जाए. उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन और सामाजिक संगठनों की ओर से इन लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः किसानों को नहीं मिल रहे मजदूर और न आ रही मशीनें, कैसे कटेगी फसल ?

डॉ. फुलिया ने मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया कर्मी प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के लिए 10 लाख रुपये का फंड आया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक पूरे जिले में लगभग 500 के करीब प्रवासी लोग पहुंचे हैं, जिनमें से शाहाबाद में 150 लोगों को दो अलग- अलग जगहों पर रख गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details