कुरुक्षेत्र: कोरोना से ज्यादा इस समय जिले के आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों को सांप का डर सता रहा है. सप्ताह भर में दो बार सांप वार्ड में दिखाई दे चुका है. सप्ताह भर पहले ड्यूटी पर तैनात एक स्टाफ नर्स को सांप ने डस लिया था. वही बीती रात भी सांप को आइसोलेशन वार्ड में देखा गया है. लेकिन इस तरफ अस्पताल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है.
आपको बता दें कि सामान्य अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड को पुरानी बिल्डिंग में बनाया गया है और पुरानी बिल्डिंग के साथ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. मृत जानवर तक भी यहां पड़े हुए हैं. सफाई ना होने के कारण जंगली जीव यहां पैदा हो रहे हैं. शायद यही कारण है कि यहां बार-बार सांपों को देखा जा रहा है.
सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड इस बारे में जब हमने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एसएस से बात करनी चाही तो उन्होंने साफ तौर पर कैमरे पर आने से मना कर दिया और कहा ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. लेकिन सच्चाई तो ये है कि कई बार सांप दिखने से अस्पताल के सदस्यों में डर का माहौल है. एक बार तो सांप स्टाफ की नर्स को काट चुका है. गनीमत ये रही की उस नर्स की जान बच गई.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के सभी जिलों में 'कोविड कवच एलिसा' से करवाया जाएगा सेरो सर्वे- स्वास्थ्य मंत्री
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही यहां काम करने वाले स्टाफ और इलाज करवा रहे मरीजों पर भारी पड़ सकती है. ना तो कैमरे पर अस्पताल का स्टाफ कुछ बोल रहा है और ना ही अधिकारी. हर कोई अपनी जिम्मेदारी से बचता नजर आ रहा है. अगर जल्द ही इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया तो परिणाम घातक देखने को मिल सकते हैं.