हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अपने ऊपर हुए हमले पर बोले सांसद सैनी, कहा- क्या हम किसी कार्यकर्ता के घर चाय पीने भी नहीं जा सकते? - बीजेपी सांसद हमला शाहाबाद

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद सैनी ने कहा कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. क्या अब हम अपने कार्यकर्ताओं के घर चाय पीने भी नहीं जा सकते हैं?

attack on bjp mp nayab singh saini
'क्या हम किसी कार्यकर्ता के घर चाय पीने भी नहीं जा सकते?'

By

Published : Apr 6, 2021, 8:38 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में अपने ऊपर हुए हमले पर बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रेस वार्ता की. सैनी ने कहा कि उन पर हमला किसानों का हितैषी बनने का नकाब ओढ़े कांग्रेसियों ने किया है. ऐसा करना निंदनीय है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान हितेषी कार्यों से घबरा चुकी है और अब भोले-भाले किसानों को बरगला कर उनके विकास को रोकना चाहती है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और गरीबों को खत्म करती रही, लेकिन अब मोदी सरकार गरीब, किसान और आम लोगों की हितैषी है जो कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा.

'क्या हम किसी कार्यकर्ता के घर चाय पीने भी नहीं जा सकते?'

ये भी पढ़िए:हरियाणा: बीजेपी सांसद पर किसानों का हमला, गाड़ी के बौनट पर चढ़कर लगाए मुर्दाबाद के नारे

सैनी ने कहा कि इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा किया हम अपने कार्यकर्ताओं के घर चाय पीने भी नहीं जा सकते हैं. वहीं इस दौरान मौजूद थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details