कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में अपने ऊपर हुए हमले पर बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रेस वार्ता की. सैनी ने कहा कि उन पर हमला किसानों का हितैषी बनने का नकाब ओढ़े कांग्रेसियों ने किया है. ऐसा करना निंदनीय है.
कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान हितेषी कार्यों से घबरा चुकी है और अब भोले-भाले किसानों को बरगला कर उनके विकास को रोकना चाहती है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और गरीबों को खत्म करती रही, लेकिन अब मोदी सरकार गरीब, किसान और आम लोगों की हितैषी है जो कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा.