हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लापता किशोरी पहुंची घर, हंगामा करने वाले 9 लोगों पर केस दर्ज - पुलिस पर पथराव कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र में एक किशोरी के लापता होने पर कुछ लोगों ने मकान मालिक के घर पर पथराव कर दिया था. जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. अब ये किशोरी घर पहुंच गई है. पुलिस ने किशोरी के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.

missing girl reaches home and police files case against 9 people in kuruksetra
लोगों को समझाती पुलिस

By

Published : Jul 11, 2020, 6:21 PM IST

कुरुक्षेत्र: सेक्टर-3 से मंगलवार को लापता हुई किशोरी बीती रात अपने घर लौट आई. जैसे ही किशोरी अपने घर पहुंची तो परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सेक्टर-5 चौकी की पुलिस उनके घर पहुंची और पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गई. पुलिस ने किशोरी को शहर के वन स्टॉप सेंटर में रखा. वहीं पर किशोरी के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए गए. किशोरी ने बताया कि वो अपनी मर्जी से गई थी और मकान मालिक का इसमें कोई हाथ नहीं है. बाद में पुलिस ने किशोरी का अस्पताल से मेडिकल कराकर उसे परिजनों के साथ भेज दिया.

लापता किशोरी पहुंची घर, हंगामा करने वाले 9 लोगों पर केस दर्ज

लोगों ने की पत्थरबाजी

बता दें कि मंगलवार को किशोरी सेक्टर-3 के मकान से करीब चार बजे बिना बताए चली गई थी. मकान मालिक सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता सतपाल सिरोहा ने किशोरी के परिजनों को फोन कर उसके घर से जाने की सूचना दी. देर शाम तक भी किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत सेक्टर-5 पुलिस चौकी में दी. देर रात 11 बजे सैकड़ों महिलाएं और पुरुषों ने सतपाल सिरोहा के मकान पर पहुंचकर हंगामा किया. इतना ही नहीं लोगों ने उसके मकान पर पत्थरबाजी भी की. लोगों ने बीच बचाव करने आई पुलिस पर भी पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी को चोट आई.

पुलिस ने मकान मालिक सतपाल सिरोहा की शिकायत पर मामला दर्जकर 9 लोगों को गिरफ्तार गया. जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस पर मकान मालिक सतपाल सिरोहा ने बताया कि उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया था, जबकि उसका किशोरी के लापता होने में कोई भी हाथ नहीं था, बल्कि उसके मकान पर पत्थरबाजी करके उसका लाखों का नुकसान भी किया गया है.

ये भी पढ़ें:-गन्नौर में नगर पालिका ने लगाई अवैध निर्माण पर रोक

सदर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज कराए हैं. किशोरी ने कहा कि वो अपने आप कहीं चली गई थी. उसके लापता होने में मकान मालिक और किसी अन्य का कोई हाथ नहीं है. किशोरी की सीडब्ल्यूसी के सामने भी काउंसलिंग कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details