कुरुक्षेत्रः धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 3 युवकों पर जानलेवा (miscreants attacked youths in Kurukshetra) हमला कर दिया. सरकारी अस्पताल के पास कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की. हमलावर जब उन्हें कुचलने में असफल रहे तो उन्होंने बाइक सवारों पर फायरिंग शुरू कर दी. हलांकि किसी को गोली नहीं लगी.
बाइक सवार एक शख्स बचने के लिये सरकारी अस्पताल के लेडीज टॉयलेट में छिप गया. वारदात में एक युवक घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में गोली चलने के कारण हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई. प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि कार सवार अज्ञात लोगों ने पहले बाइक में टक्कर मारी. टक्कर मारने के बाद बाइक सवार गिर गये जिन्हें कार से बदमाशों ने कुचलकर मारने की कोशिश की. बदमाशों ने फिर युवकों पर फायरिंग (firing in kurukshetra) कर दी लेकिन किसी को गोली नहीं लगी. युवका फायरिंग में बाल-बाल बच गये. एक आरोपी जान बचाने के लिये अस्पताल में घुस गया.