कुरुक्षेत्र: राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एनडीसी को लेकर हो रही देरी की शिकायत मिलने पर खफा राज्य मंत्री ने एनडीसी क्लर्क ललित कुमार को सस्पेंड करने की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सिफारिश करने की बात कही है.
राज्य मंत्री संदीप सिंह के कुरुक्षेत्र नगरपालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. राज्य मंत्री ने पेंडिंग काम की जांच के साथ-साथ नगर पालिका में अपने कार्य के लिए पहुंचे आमजन की भी सुनवाई की. उन्होंने कहा कि जनता का काम लटकाने वाले कर्मचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें :यमुनानगर नेशनल हाईवे पर चल रहे बिजली के काम में लापरवाही! जंगरोधक सामान का नहीं हो रहा इस्तेमाल
इस दौरान उन्होंने चहेते लोगों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने और आम जनता की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं. एनडीसी को लेकर हो रही देरी की शिकायत मिलने पर मंत्री ने कहा कि वे एनडीसी क्लर्क ललित कुमार को सस्पेंड करने की मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर सिफारिश करेंगे.
पढ़ें :25 साल से मंदिर में चल रहा सरकारी स्कूल, एक ही हॉल में लगती हैं पांच क्लास, शौचालय तक की सुविधा नहीं
एनडीसी को लेकर हो रही देरी की शिकायत मिलने पर मंत्री ने कहा कि किसी भी तरह व्यवस्था करके लोगों को एनडीसी उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने पार्षदों के साथ विकास कार्यों एवं बजट को लेकर भी चर्चा की. मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट के लिए दिल खोला हुआ है. पैसे की कोई कमी नहीं है. सिर्फ पैसे का सदुपयोग होना चाहिए. राज्य मंत्री ने कहा कि इस काम में जनता को निगरानी करके भी सहयोग करना चाहिए. इस मौके पर कुरुक्षेत्र नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि एवं सभी पार्षद मौजूद रहे.