कुरुक्षेत्र: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के लिए आफत बनता जा रहा है. हालांकि प्रदेश सरकारें अपने राज्यों के प्रवासी मजदूरों को लगातार निकाल रही है, लेकिन अब भी सैकड़ों प्रवासी मजदूर ऐसे हैं, जो मदद नहीं मिलने पर पैदल चलने को मजबूर हैं.
कुरुक्षेत्र में भी आपको कई प्रवासी मजदूर पैदल चलते दिख जाएंगे. ये मजदूर पुलिस के डर से कच्चे रास्तों और खेतों के सहारे अपने घर की ओर निकल पड़े हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे ही कुछ प्रवासी मजदूरों से बात की.
मजदूरों ने बताया कि वो पंजाब के पटियाला जिले की राजपुरा सब्जी मंडी में काम करते थे और अभी सब्जी मंडी में कोई काम नहीं है. ऐसे में आर्थिक तंगी उनपर हावी हो गई थी. पंजाब में लगाकर लगा कर्फ्यू उनके लिए जी का जंजाल बन गया था, इसलिए उन्होंने वहां रुकने से अच्छा अपने घर जाना बेहतर समझा.