कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के पास एक निजी होटल में ठहरे हुए एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार शाम 6 बजे के करीब की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस होटल में पहुंची. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति ने अंदर से कमरा लॉक किया हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और उसके बाद अंदर देखा तो व्यक्ति बेड पर लेटा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक ब्रह्मसरोवर के नजदीक एक निजी होटल में कमरा नंबर-203 में कुरुक्षेत्र के गांव बारवा निवासी करीब 45 वर्षीय श्रीचंद ने खुदकुशी की है. शुरुआती जांच में व्यक्ति के पास से एक शराब की बोतल और सुसाइड नोट भी मिला है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय आदर्श थाना के जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रह्मसरोवर पर बने एक होटल में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है.
मौके का सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी निरीक्षण किया और पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. मृतक व्यक्ति ने मंगलवार शाम के समय होटल में कमरा लिया था. आज पूरे दिन रूम का दरवाजा न खुलने के कारण होटल के लोगों ने देखा तो अंदर से कोई भी हलचल नहीं थी और जब उसको खिड़की से देखा गया तो वह बेड पर लेटा हुआ था. उसके बाद पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है, मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं.
सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी किया निरीक्षण. वहीं, परिवारवालों के मुताबिक मृतक सही अवस्था में था, उसे किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं थी. परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर श्रीचंद ने खुदकुशी क्यों की. मृतक खेती बाड़ी का काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:रोहतक में एक व्यक्ति ने की खुदकुशी, बहू और उसके घरवालों पर केस दर्ज