हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: जोहड़ किनारे नर कंकाल मिलने से दहशत, फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

कुरुक्षेत्र में जोहड़ किनारे नर कंकाल मिलने से गांव में दहशत फैल गई. गांव के सरपंच की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच जांच शुरू कर दी है. कंकाल को पुलिस के फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए अपने साथ ले गई.

नर कंकाल मिलने से गांव में दहशत

By

Published : Aug 26, 2019, 8:30 PM IST

कुरुक्षेत्र: जिले के लाडवा विधानसभा के बड़ौदा गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब गांव के एक तालाब के किनारे एक दबी हुई खोपड़ी को एक युवक ने देख लिया. डरा-सहमा युवक गांव के सरपंच के पास पहुंचा. सरपंच ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस अपने फॉरेंसिक टीम के साथ उस स्थान पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से साक्ष्य जुटाकर गुत्थी को सुलझाने में जुट गई.

नर कंकाल मिलने से गांव में दहशत

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण कंकाल का कुछ हिस्सा बाहर आ गया था, जिसे युवक ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कंकाल के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे समय से लापता गांव का एक युवक का हो सकता है.

थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि जोहड़ से काफी दूरी पर यह कंकाल पाया गया है. सुनने में आ रहा है कि यहां पर पहले मुसलमान बिरादरी का कब्रिस्तान हुआ करता था. हमने अपने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया है. जो भी जांच में पता चलेगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details