कुरुक्षेत्र:साल 2016 से अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे पिता को आखिर इंसाफ मिल ही गया. कोर्ट ने पहली बार अपनी बहन की हत्या करने वाले एक नाबालिग आरोपी को सजा सुनाई है.
दरअसल तीन साल पहले आरोपी ने अपनी ही मौसेरी बहन को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि कामयाब नहीं हो पाया, इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ 25 वार किए और मौत के घाट उतार दिया.
बहन की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. अब तीन साल बाद कोर्ट ने हत्या के जुर्म में दोषी को उम्रकैद और पॉक्सो एक्ट के तहत 5 साल की सजा सुनाई है.
मृतक बेटी के पिता का कहना है कि उनकी एक ही बेटी थी और पिछले तीन साल से वो कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आखिरकार कोर्ट के फैसले से उन्हें इंसाफ मिला. इस फैसले के बाद बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों में कमी आएगी.