कुरुक्षेत्र:कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया भर में जंग जारी है. वहीं भारत में लगाए गए लॉकडाउन से गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पेंशनर एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की पेंशन देने का फैसला लिया गया है.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षण डॉ. हवा सिंह ने बताया कि 1800 पेंशनर्स की ये राशि करीब 30 लाख रुपये बनती है. उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. ऐसे में हर किसी को इस जंग में अपना सहयोग देना चाहिए. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी 1800 सदस्यों ने एकमत फैसला लेते हुए अपनी एक दिन की पेंशन मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान करने का फैसला लिया.