हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: चलती बस में जलकर राख हो गईं 2 सवारियां, 12 लोग झुलसे - etv

नेशनल हाईवे पर डबल डेकर बस में लगी आग. जिसमें दो लोगों की मौत,12 घायल. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची.

बस में लगी आग

By

Published : Jul 13, 2019, 10:58 AM IST

कुरुक्षेत्र: नेशनल हाईवे पर प्राइवेट लग्जरी डबल डेकर बस में आग लग गई. जिसमें सवार दो सवारियों की जलकर मौत हो गई जबकि 12 लोग बुरी तरह झुलस गए. ये बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी. बस जैसे ही पिपली कस्बे के पास पहुंची तो जीटी रोड पर बने डिवाईडर से टकराकर पलट गई. जिसके कारण बस में आग लग गई.

मुश्किल से बची बाकी लोगों की जान

एक तो बस पलटी दूसरा उसमें आग लग गई. बस के अंदर बैठी सवारियां समझ ही नहीं पाई कि क्या करना है. जिसे जहां से जगह मिली बस से निकलने की कोशिश करने लगा. किसी ने बस का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई तो कोई इमरजेंसी गेट से बाहर आया और दो लोग तो अपनी जान ही गंवा बैठे. बाकी 12 लोग भी आग में झुलस गए जिसके बाद उन्हें लाकनायक जयप्रकाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो

दमकल की टीम तो पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी

बस में आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पूरी बस उस वक्त तक जलकर राख हो चुकी थी और दो लोग अपनी जान गंवा चुके थे.

हादसे ने लगाया जाम

इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा. जिससे गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details