कुरुक्षेत्र:एसवाईएल के मुद्दे को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच वर्षों से जद्दोजहद चल रही है, लेकिन आज तक भी इस मसले का समाधान नहीं हुआ है. हालांकि न्यायालय के हस्तक्षेप से दोनों राज्यों की मीटिंग भी हो चुकी है लेकिन समस्या नहीं सुलझ सकी. पंजाब हरियाणा को पानी देने के तैयार नहीं, वहीं हरियाणा इसके लिए अपना हक जता रहा है. एसवाईएल का कुल एरिया 212 किलोमीटर का बनता है, जिसमें से 90 किलोमीटर हरियाणा और 122 किलोमीटर पंजाब में पड़ता है.
हरियाणा द्वारा उसके हिस्से का कार्य वर्षों पहले पूरा कर लिया गया है, लेकिन पंजाब सरकार ने आज तक भी एसवाईएल कार्य को पूरा नहीं किया गया है. न्यायालय ने केंद्र सरकार को पंजाब में सर्वेक्षण के लिए कहा है और पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई है कि एसवाईएल के मुद्दे को लेकर दोनों राज्यों में जो समस्या बनी हुई है उसे मिलकर सुलझाया जाए. न्यायालय ने 2002 में फैसला हरियाणा के हक में दिया था और पंजाब द्वारा डाली गई याचिका को 2004 में रद्द कर दिया गया था. अब देखना ये है कि आखिर दोनों राज्यों के बीच एसवाईएल मुद्दे को लेकर आपसी सहमति बन पाएगी या नहीं या फिर ये मुद्दा जनहित में ना होकर वोट हथियाने की राजनीति का अखाड़ा बना रहेगा.
वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सभा कुरुक्षेत्र में हुई थी. उस समय पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला दोनों मौजूद थे. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि जो पानी पाकिस्तान में जा सकता है वो दक्षिण हरियाणा की प्यास क्यों नहीं बुझा सकता. इस दौरान अटल बिहारी वाजपेय ने इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के सीएम को बैठकर हल निकालने के लिए कहा था. एसवाईएल का हिस्सा कुरुक्षेत्र में भी पड़ता है. वहीं, बरसात के समय पंजाब की ओर से इसमें पानी छोड़े जाने पर कुरुक्षेत्र काफी प्रभावित होता है.