कुरुक्षेत्र: स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर कुरुक्षेत्र में पुलिस हाई अलर्ट पर है. कुरुक्षेत्र पुलिस ने नगर के होटलों में भी गहनता से छापेमारी की. पुलिस के इस छापेमारी अभियान से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. कुरुक्षेत्र पुलिस ने सदर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में आज स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग की.
इसके साथ ही होटलों में भी गहनता से छानबीन अभियान को अंजाम दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न हो कुरुक्षेत्र पुलिस इसके लिए मुस्तैद है. सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहातन इस तरह की छापेमारी की गई है.