हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक, दिए गुलाब के फूल - kurukskhetra news

कुरुक्षेत्र पुलिस ने शनिवार को रोड सेफ्टी वीक के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया. पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया.

Kurukshetra police made drivers aware about traffic rules
Kurukshetra police made drivers aware about traffic rules

By

Published : Jan 11, 2020, 10:08 PM IST

कुरुक्षेत्र:शनिवार को पुलिस ने मोहन नगर इलाके में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गांधीगिरी तरीके से समझाया. पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. ये अभियान 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा. सरकार इस हफ्ते को रोड सेफ्टी वीक के रूप में मना रही है.

जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि ये गांधीगिरी अभियान पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देश अनुसार चलाया जा रहा है. जो वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना नहीं करते, उन्हें गांधीगिरी तरीके से फूल देकर समझाया जा रहा है.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- सिरसा पुलिस की 'गांधीगिरी', फूल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक

11 जनवरी से 17 जनवरी तक ये अभियान चलेगा और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा और उसके बाद पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के प्रति कानूनी कार्रवाई करेगी.

थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को जुर्माने की कीमत बढ़ाए जाने के बाद एक बड़ा जुर्माना अदा करना पड़ सकता है. इसलिए यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details