हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार - कुरुक्षेत्र कार्इम न्यूज

3 फरवरी को सलारपुर रोड पर गीता निकेतन स्कूल के पास हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की थी.

kurukshetra amin village murder case
अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Feb 7, 2021, 11:07 AM IST

कुरुक्षेत्र: 3 फरवरी को सलारपुर रोड पर गीता निकेतन स्कूल के पास हुए हत्याकांड मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: घर से मिलने के बहाने बाहर बुलाया, छात्र की गोली मारकर हत्या

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ, राहुल, आशीष उर्फ रमन, संदीप उर्फ संजीव और राजु उर्फ संजय के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार, हथियार, मोटरसाइकिल और मोबाइल पोन बरामद कर लिया है.

अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी को करीब 11 बजे सलारपुर रोड पर कार सवार इन युवकों ने रवि नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई

इसके बाद मृतक के भाई साहिल ने पुलिस को दिए अपने ब्यान में बताया था कि उसके बड़े भाई रवि का करीब 2 साल पहले गांव में झगड़ा हो गया था जसके बाद उसे जेल हो गई थी वो इस केस में करीब दो साल से जेल में बंद था.

मृतक के भाई ने बताया कि रवि 12 जनवरी 2021 से जमानत पर आया हुआ था और जब वो किसी काम से सलारपुर रोड स्थित गीता निकेतन स्कुल के पास पहुंचा तो वहां पर कार सवार युवकों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें:रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवारः एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई रवि की जेल में और बाहर कई लोगों से रंजिश थी जिसके चलते बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी हत्या और लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Feb 7, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details