हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ, समारोह में 15 देश ले रहे हिस्सा - kurukshetra news in hindi

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 15 देश भाग ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड ने पार्टनर स्टेट के रूप में हिस्सा लिया है. कुरुक्षेत्र की परिधि में स्थित 41 तीर्थ स्थलों पर गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

kurukshetra geeta festival
kurukshetra geeta festival

By

Published : Dec 3, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:59 PM IST

कुरुक्षेत्र:अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2019 का धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में शुभारंभ हो गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गीता महोत्सव के लिए ब्रह्मसरोवर और आसपास की दूसरी जगहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

कार्यक्रम में कई मेहमान मौजूद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गीता महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षामंत्री हरियाणा कंवरपाल गुर्जर, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल, जिम्बाब्वे के हाई कमिश्नर, नेपाल के डिप्टी हाई कमिश्नर भी मौजूद हैं.

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती कार्यक्रम, देखें वीडियो

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में क्या-क्या है खास

  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में इसरो ने प्रदर्शनी लगाई है.
  • अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा पवेलियन बना है.
  • सरस्वती और विभिन्न विभागों की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी लगी है.
  • पार्टनरशिप राज्य उत्तराखंड का भी पवेलियन बना है.
  • सिख धर्म के प्रथम गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की प्रदर्शनी लगी है.
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार.
  • मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में जादूगर शंकर सम्राट के शो.
  • मेला क्षेत्र में भागीदार राज्य उत्तराखंड के कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम.
  • प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरदास मान की प्रस्तुति.
  • पुरुषोतमपुरा बाग में महाआरती और भजन संध्या.
  • शाम को होगा वाटर लेजर शो का उद्घाटन.
Last Updated : Dec 3, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details