कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सेल (Kurukshetra Anti Narcotic Cell) ने पंजाब के रहने वाले हरमिन्द्र सिंह और कुलदीप को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 6 किलो 500 ग्राम अफीम और 15 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सेल के प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना थी कि ये आरोपी जिला लुधियाना पंजाब से ट्रक में माल लोड करके उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड की तरफ जाते हैं. वापसी मे अपने ट्रक मे माल के साथ-साथ चुरापोस्त और अफीम छुपाकर लाते हैं. आज भी हरमिन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह ट्रक में माल लोड करके बाबैन की तरफ से लाडवा चौक शाहबाद से होते हुए अंबाला की तरफ जा रहे थे.
लाडवा चौक पर पुलिस टीम ने ट्रक को रोककर उसमे बैठे दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम हरमिन्द्र सिंह व कुलदीप सिंह बताया. दोनों आरोपियों को काबू करके उनकी राजपत्रित अधिकारी के सामने ट्रक की तलाशी ली गई. उनके ट्रक से नशीला पदार्थ अफीम व चूरापोस्त बरामद हुआ. वजन करने पर 6 किलो 500 ग्राम अफीम और 15 किलोग्राम चूरापोस्त निकला. जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
आरोपियों के विरुद्ध थाना शाहाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी हरमिंदर सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया. पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है कि यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आते थे और उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला पुलिस ने नशा तस्कर को 3 लाख की स्मैक सहित किया गिरफ्तार